ऑफ़िस से लेकर पार्टी तक के लिए फ्रेंच रोल
ऑफ़िस से लेकर पार्टी तक के लिए फ्रेंच रोल
क्या आप एक ऐसे हेयरडू की तलाश में हैं, जो ऑफ़िस से लेकर पार्टी तक आपको सुलझा हुआ लुक दे? हमने पुराने फ्रेंच रोल में कुछ सामयिक ट्विस्ट देकर इसे नया और मोहक बनाया है. हेयरस्टाइलिस्ट ऐग्निएश्का विल्क फ्रेंच रोल बनाने का आसान तरीक़ा बता रही हैं.

बालों की लटों को सुलझा लें. टेक्स्चर पाने के लिए पहले हीट प्रोटेक्टेंट छिड़कें और अलग-अलग जगहों से बाल निकालकर मेसी वेव्स बनाने के लिए उन्हें कर्ल कर लें.

बालों को तीन हिस्सों में बांट लें. बीच के हिस्से को खुला छोड़ते हुए बगल के हिस्सों को पिनअप कर लें.

बीच के हिस्से से थोड़े बाल उठाकर वॉल्यूम पाने के लिए बैक्कोम करें.

होल्ड और वॉल्यूम के लिए हेयरस्प्रे का छिड़काव करें.

दोनों ओर से पिनअप किए बालों को खोलकर दाईं ओर के बालों को दाएं कान से लेकर बाएं कान तक बाईं ओर मोड़ लें. इसे बगल में पिनअप करें.

सारे बालों को इकट्ठा कर छोरों तक इसी तरह ट्विस्ट करें. यू-पिन्स की मदद से सभी बालों को सुरक्षित करें.

मोड़े हुए हिस्से को जूड़ा बनाने के लिए घुमा लें और यू-पिन्स की मदद से पिनअप करें. होल्डिंग स्प्रे से फ़िनिश करें.

ख़ूबसूरत फ्रेंच रोल तैयार है.
यूं करें कर्ली बालों की देखभाल

चौड़े दांतोंवाले कोम का इस्तेमाल करें
ब्रश आपके बालों को खींचकर उन्हें कमज़ोर बना सकता है. इसके बजाय चौड़े दांतोंवाले कोम का प्रयोग करें, जो सौम्यता से उलझनों को सुलझाएगा.

बालों में तेल लगाएं
शैम्पू करने से पहले स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने और बालों के मॉइस्चर को बनाए रखने के लिए आर्गन या नारियल तेल जैसे नैसर्गिक ऑयल्स का इस्तेमाल करें. इससे आपके स्कैल्प को सुकून मिलेगा और संभवतः आपके बालों के ग्रोथ को भी गति मिल सकती है.

बालों के गीले रहते ही उन्हें स्टाइल करें
जब बाल गीले हों तब ही उन्हें स्टाइल करना कर्ल्स को ख़ूबसूरत दिखाने का सबसे आसान तरीक़ा है. याद रखें कि बालों के बहुत गीले होने पर उनपर हीट का इस्तेमाल न करें.
पहले अपना प्रॉडक्ट लगाएं और बालों को मरोड़ लें और बाद में ज़रूरत पड़ने पर हीट का इस्तेमाल करें.

बालों को हवा में सुखाएं
आप जितना कम हीट का इस्तेमाल करेंगी, उतना ही आपके कर्ल्स अच्छे रहेंगे. जितना हो सके उतना अपने बालों को ख़ुली हवा और छांव में सुखाएं.

माइक्रोफ़ाइबर तौलिए का करें इस्तेमाल
आम तौलिया घर्षण पैदा कर सकता है और इससे बाल टूट और क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. वहीं माइक्रोफ़ाइबर तौलिए ख़ास तौर पर कर्ल्स के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. ये न केवल कर्ल्स को उभारते हैं, बल्कि रूखेपन को भी कम करते हैं.
Post a Comment