छींकते समय ना करें ये गलतियां
छींकते समय ना करें ये गलतियां , वरना कर सकते है दूसरें को बीमार
https://www.healthsiswealth.com/https://www.healthsiswealth.com/https://www.healthsiswealth.com/https://www.healthsiswealth.com/https://www.healthsiswealth.com/

: मौसम परिवर्तन के कारण हम अक्सर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते है ऐसा ही कुछ सर्दी जुखाम की परेशानी को लेकर भी है अक्सर जुखाम लगने पर हम दिनभर छींकते रहते तो किसी के छींकने की वजह एलर्जी भी होती है छींकने के दौरान हमें बचपन से ही यही सिखाया जाता है की जब भी छीक आए तो नाक पर कपड़ा लगाकर ही छींके ताकि आप किसी और को बीमार ना कर सकें। लेकिन अक्सर जरुरी नही है की आपके पास छींक के दौरान कोई रुमाल या कपड़ा हो और आप छीकते समय अपने हाथ का इस्तेमाल करते है जिससे आप कई तरह की बीमारियों को न्यौता देते है।
छींकने के दौरान आप इन जरुरी बातों का ख्याल रखें...
अगर आप अपने हाथों में छींकते हैं तो आप दूसरों को बड़ी ही आसानी से बीमार कर देते हैं। दरअसल, आप उसी हाथ से दरवाजा खोलते हैं, हाथ मिलाते हैं। इसके जरिए आपके हाथों के कीटाणु दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं।

छींकते समय नाक या मुंह पर हाथ रखने की आदत है तो सम्भल जाएं इसके जरिए ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कीटाणु पहुंच सकते है, इसलिए जब भी आप छींकें तो अपने हाथों को तुरंत साफ करें। ताकि आपके हाथों में बैक्टरिया किसी और तक ना पहुंचे।
छींकने के समय आपको शिष्टाचार का पालन करना बेहद जरुरी है आप रुमाल या टिश्यू पेपर रखकर ही छींके।
Post a Comment