पुरुष को क्यों पसंद है महिला का स्पर्श
पुरुष को क्यों पसंद है महिला का स्पर्श
सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट ‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक शोध में बताया गया है कि अगर कोई पुरुष परेशानी से जूझ रहा हो या चिंता में डूबा हो तो ऐसे में महिलाओं के स्पर्श में आने से थकन कमजोरी में कमी आती है। और अपने आप को ज्यादा एक्टिव महसूस करता है

शोध में कहा गया है कि थकान,मानसिक तनाव का सामना कर रहे पुरुष की महिला साथी यदि का हाथ पीठ,कंधे या टांग पर रख दे तो उस आदमी को बहुत सुकून महसूस होता है।

इसके बाद शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि महिलाओं का स्पर्ष पुरुषों के लिए खास है।
Post a Comment